
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) राष्ट्रीय राजमार्ग 79 को सिक्स लाइन किए जाने के चलते राजमार्ग के निकट स्थित स्थानीय राजस्थन स्पिनिंग एण्ड विविंग मील (मयूर मिल) की चारदीवारी व मिल स्थापना के समय बनवाया गया आकर्षक मुख्य द्वार सड़क की सीमा में आने से अधिग्रहित हो जाने के चलते मिल प्रशासन की ओर से नवीन प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। मिल के विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता ने बताया कि मिल की स्थापना के समय प्रवेश द्वार का निर्माण हुआ था जो काफी आकर्षक एवं पुराना है, उक्त प्रवेश द्वार इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को आकर्षित करता रहा है। चूंकि अब उक्त मार्ग सिक्सलेन हो रहा है, इसके चलते परिसर की बाउंड्री और मुख्य द्वार सड़क की जद में आने से इस जगह को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सुपुर्द कर दिया है। मौजूदा द्वार से 500 मीटर आगे एडीएम ब्लॉक के सामने मिल परिसर की तरफ 10 फिट अन्दर लेते हुए भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका कार्य प्रगति पर है।