
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) भीषण गर्मी के चलते पक्षियों के लिए स्थानीय बस स्टेण्ड के सामने स्थित श्री गणेश मंदिर के बाहर पेड़ पर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने परिंडा बांधकर आमजन से अपने-अपने क्षेत्रों में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधने का आव्हान किया। गुर्जर ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मूक पशु पक्षियों की सेवा करते हुए उन्हें दाना-पानी और चारा डालने की बात कही। विदित है कि पालिकाध्यक्ष गुर्जर ग्रीष्मकाल शुरू होते ही विभिन्न क्षेत्रों में पक्षियों के परिंडे लगवाने का अभियान शुरू कर चुके है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सांवरनाथ योगी, रघुवीर वैष्णव, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष पिंटू सिंह राठौड़, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष महावीर जांगिड़, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सोनी, पूर्व युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजाराम वैष्णव, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।