बाड़मेर। राजस्थान में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सेवारत चिकित्सकों का बाड़मेर के निजी चिकित्सकों ने समर्थन किया हैं।
बाड़मेर में निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों की हुई बैठक में सर्व सम्मति से आज यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार द्विपक्षीय वार्ता कर सम्मानजनक समझौता नहीं करती है तो निजी चिकित्सक सरकारी चिकित्सकों के समर्थन में इक्कीस दिसम्बर से प्रातः नौ से ग्यारह बजे तक चिकित्सालय बन्द रखेंगे। यदि फिर भी समझौता नहीं होता है तो निजी चिकित्सालय पूर्णत: बन्द रखे जाएंगे।
बैठक में चिकित्सकों ने सरकार के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि जब हड़ताल द्विपक्षीय समझौते पर समाप्त हो गई थी। उसके बाद सरकार ने चिकित्सकों के तबादले करना,उन्हें प्रताड़ित करना एवं समझौता लागू नहीं कर हठधर्मिता की हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की रात में धरपकड़ गलत है। उन्होंने सरकार से द्विपक्षीय वार्ता कर असमंजस्य की स्थिति समाप्त करने की अपील भी की।