मुम्बई । जैन सोश्यल ग्रुप के नये ग्रुप जेएसजी रॉयल का गठन मंगलवार को मुम्बई में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु राजेन्द्र सुराणा, उपाध्यक्ष योगेन्द्रराज सिंघवी, प्रकाश नाहर एवं ललित कोठारी, सचिव साकेत पोखरना, सहसचिव दिलीप लोढ़ा कोषाध्यक्ष त्रिलोकचन्द खटोड़ को चुना गया।
मिटिंग में 64 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नए ग्रुप की स्थापना में सहसचिव दिलीप लोढ़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सचिव साकेत जैन ने सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया।