गुलाबपुरा। प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज के मेडिकल विंग द्वारा चलाया जा रहे व्यसन मुक्त अभियान के तहत बुधवार को आईपीएस कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्मकुमारीज सोनिका दीदी ने तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा के दुष्प्रभाव व इससे बचने के उपायों के बारे में बताया। तम्बाकू में 43 केमिकल ऐसे होते है जो शरीर में केंसर का निर्माण करते है तथा तम्बाकू से प्रतिदिन 3500 लोगों की मौत हो रही है ये एक मीठा जहर है जो पूरे शरीर को खराब कर रहा हैं।
कॉलेज के छात्र/छात्राओं को राजयोग के अभ्यास के द्वारा मन को मजबूत बनाने एवं दुव्र्यसनों से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ ने दीदी का आभार ज्ञापित किया।