बिजयनगर। अजमेर बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन के सप्ताह में 6 दिन चलाने की घोषणा के बाद आज पहली बार बिजयनगर स्टेशन पहुँची ट्रेन का स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा ट्रेन के पायलट और लोकोपायलट का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड, मंडल महामंत्री अमित लोढ़ा, पूर्व पार्षद संजय बडौला, दिलीप मेहता, शांतिकुमार चपलोत, लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के देवेन्द्र रांका, अजय पोखरना सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। उक्त जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड ने दी।