कटक। अोपनर लोकेश राहुल (61), महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 39) और मनीष पांडे (नाबाद 32) के हरफनमौला प्रदर्शन के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (23 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान भारत ने श्रीलंका को यहां बुधवार को पहले ट्वंटी-20 मैच में 93 रन से हराकर तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर लोकेश राहुल (61) के दूसरे ट्वंटी-20 अर्धशतक और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 39) तथा मनीष पांडे (नाबाद 32) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत तीन विकेट पर 180 रन का मजबूत स्कोर बनाया आैर फिर श्रीलंका को 16 ओवर में 87 रन पर समेटकर 93 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
धोनी ने नाबाद 39 रन बनाने के अलावा विकेट के पीछे चार शिकार भी किये। उन्होंने दो खिलाड़ियों को स्टंपिंग और दो को कैच आउट किया। रनों के लिहाज से भारत की ट्वंटी-20 में यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 2012 के ट्वंटी-20 विश्वकप में इंग्लैंड को 90 रन से हराया था।