बिजयनगर। भारतीय जनता पार्टी बिजयनगर मंडल की बैठक आज भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष आशीष सांड की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को मंडल अध्यक्ष आशीष सांड, जिला महामंत्री कैलाश गुर्जर, मंडल महामंत्री अमित लोढ़ा, पूर्व पार्षद पारसमल बडौला सहित वक्ताओं ने सम्बोधित किया। सम्बोधन में वक्ताओं ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने, प्रत्येक बूथ पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभांवति करवाने की बात कही।
प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख नियुक्त कर मतदान वाले दिन अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु निति निर्धारण किया गया।
इस अवसर पर नौरतमल लोढ़ा, धनराज कावडिय़ा, सोमदत्त ओझा, करणसिंह राठौड़, निपुल छाजेड़, सोहनलाल बैरवा, सतीश ओझा, ज्ञानचन्द प्रजापति, कैदार पहलवान, ओमप्रकाश यादव, सुरेश जांगिड़, यश मिश्रा, श्रीमती ऊषा ओझा, राजेन्द पामेचा, धनराज मेघवंशी, दीपक सिंह, सम्पत सेन, सुरेन्द्र सिंघवी सहित सभी भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।