भीलवाड़ा। जिले में आज सुबह कोटड़ी मार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी यशदीप भल्ला के अनुसार मालीखेड़ा कोटड़ी निवासी मांगीलाल माली (28) एवं ओमप्रकाश माली (18) दोनों हलवाई का काम करते हैं। आज सुबह दोनों बाइक पर हलवाई का काम करने शहर की ओर आ रहे थे तभी कोटड़ी मार्ग पर कोदूकोटा के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
हादसे की खबर सुनकर आसपास के गांवों के लोग मौके पर एकत्र हो गए। बाद में पहुंची पुलिस पर लोगों ने देरी से पहुंचने का अारोप लगाते हुए रास्ता जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस को शवों के पास नहीं जाने दिया। लोगों की भीड़ बढ़ने पर आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुला लिया गया। इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार, डीएसपी सदर मौके पर पहुंचे तो लोगों ने मौके पर पोस्टमार्टम कराने की शर्त रख दी। बाद में मौके पर ही पोस्टमार्टम डॉक्टरों को बुलाया गया तो ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को ट्रक मालिक से दस लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग रखी।