जयपुर। राजस्थान में गुर्जर सहित पांच जातियों को अब अलग से एक प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी।
गुर्जर नेताओं की आज यहां सरकार के तीनों मंत्रियों के साथ हुई वार्ता के बाद इस बात पर सहमति बनी कि पचास प्रतिशत आरक्षण सीमा में ही अब गुर्जर सहित पांच जातियों को अलग से एक प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में कैबिनेट ने सर्कुलेशन के लिए मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर इस पर मुहर लगा दी जाएगी।
बैठक में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैसला सहित सभी गुर्जर नेता मौजूद थे जबकि सरकार की ओर से गठित तीन मंत्रियों की कमेटी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना मौजूद रहे।
सरकार की ओर से कहा गया कि हाईकोर्ट के आदेश के कारण पचास प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता इसलिए गुर्जर सहित पांचों जातियों को एक प्रतिशत अलग से आरक्षण देकर लाभान्वित किया जाएगा। इस निर्णय के बाद सरकार और गुर्जरों के संभावित टकराव की स्थितियां टल गई है।