32 जरूरतमंद छात्राओं को ऊनी वस्त्र भेंट किए

  • Devendra
  • 22/12/2017
  • Comments Off on 32 जरूरतमंद छात्राओं को ऊनी वस्त्र भेंट किए

आगूँचा (कमल किशोर) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा आगूँचा के तत्वाधान में भामाशाह सत्यनारायण सोमानी आगूँचा ने स्थानीय राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में 32 जरूरतमंद छात्राओं को ऊनी वस्त्र भेंट किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद गुलाबपुरा शाखा के सचिव महावीर प्रसाद अजमेरा व आगूचा सरपंच जीवराज जाट ने की, भामाशाह सत्यनारायण सोमानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए हर घड़ी हर समय सेवा के लिए तत्पर हूं
मेरे लायक किसी भी प्रकार की सेवा हो तो मुझे बताइए मैं तैयार हूं।

गुलाबपुरा शाखा सचिव महावीर प्रसाद अजमेरा ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि अपने आप को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए और कभी भी शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों से पीछे नहीं रहना है आपको किसी भी प्रकार की सामग्री की आवश्यकता हो तो हमें बताएं हम आवश्यकता की पूर्ति करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन नवलकिशोर टेलर ने किया। कार्यक्रम के अंत में सरपंच जीवराज जाट, भामाशाह सत्यनारायण सोमानी, भारत विकास परिषद गुलाबपुरा शाखा के सचिव महावीर प्रसाद अजमेरा का विद्यालय प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा व परिषद के प्रांतीय सचिव किशोर राजपाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस अवसर पर भगत मंडली आगूचा के सदस्य व अध्यापिका पिंकी शर्मा, शीला जोशी , मधु शर्मा, विशाल वर्मा, रघुवीर प्रसाद आदि मौजूद थे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar