गुलाबपुरा (ललित धनोपिया) दिव्य सत्संग मण्डल गुलाबपुरा बिजयनगर के तत्वावधान आज से महामंडलेश्वर श्री 1008 पूज्य दिव्य मुरारी बापू के मुखारविंद से रामकथा शुरू हुई। प्रात: श्री राम मंदिर से कलश व शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली।
शोभायात्रा में दिव्य सत्संग मण्डल के रामकुमार चौधरी, शिवनारायण नागौरी, पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, पूर्व पालिकाध्यक्ष करतारसिंह राठौड़, नन्दलाल काबरा, कैलाश सोनी, दातार सिंह, रघुवीर सिंह राठौड़, रामदुलारे सिंह, सुरेश चौधरी, टीकम हेमनानी सहित कई भक्तजन शामिल हुए।
दिव्य सत्संग मंडल गुलाबपुरा के अध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने बताया कि आज से कथा प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से सांय 04:15 बजे तक सार्वजनिक धर्मशाला नगरपालिका गुलाबपुरा प्रतिदिन हो रहा है।