रांची। अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत 16 अभियुक्तों को दोषी करार दिया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत छह लोगों को बरी कर दिया।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने मामले में सुनवाई के बाद श्री यादव समेत 16 अभियुक्तों को दोषी करार दिया जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, पूर्व पशुपालन मंत्री विद्या सागर निषाद, लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत के अलावा ए.सी. चौधरी, सरस्वती चंद्रा और साधना सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए अदालत ने 03 जनवरी 2018 की तिथि निर्धारित की है।