दीक्षार्थी मुमुक्षु पवन सुराणा का वरघोड़ा निकाला

  • Devendra
  • 23/12/2017
  • Comments Off on दीक्षार्थी मुमुक्षु पवन सुराणा का वरघोड़ा निकाला

बिजयनगर। दीक्षार्थी मुमुक्षु पवन सुराणा का वरघोड़ा शनिवार को जैन समाज के तत्वाधान में गाजे बाजे के साथ निकाला गया। श्री वर्धमान श्वेतांबर जैन स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में आयोजित मुमुक्षु पवन सुराणा का वरघोड़ा सथाना बाजार स्थित प्रज्ञा भवन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ महावीर बाजार स्थित संभवनाथ जैन मंदिर पहुँचा जहां मुमुक्षु पवन सुराणा ने संभवनाथ जैन मंदिर में भगवान के दशर्न किए।

वरघोड़ा निकालने से पूर्व प्राज्ञ भवन में चौबीसी का आयोजन रखा गया जिसमें श्रावक-श्राविकाए शामिल हुए कार्यक्रम में विजयराज म.सा. के आज्ञानुवर्ती पारसमुनिजी म.सा., अभिनन्दनमुनि जी म.सा., अनोखाकंवर जी म.सा., वसुमति जी म.सा. ने सभा को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर पी.सी. जैन, गौतमचन्द बिनायक्या, गजराज नाहर, सोहनलाल तातेड़, ज्ञानसिंह सांखला, भीमसिंह संचेती, चन्द्रकला पोखरना, हनुमान बरड़िया, लक्ष्मीलाल धम्माणी, चत्तरसिंह पीपाड़ा, पारसमल बडौला, गोपीचन्द चोरड़िया, ज्ञानचन्द सिंघवी, गुमानमल कर्नावट, मूलचन्द नाबेड़ा, तेजमल बुरड़, राजेश बाफणा, शांतिकुमार चपलोत, आशीष सांड, अमित लोढ़ा, अंकित तातेड़, अरिहंत लोढ़ा, सुरेन्द्र सिंघवी, दिलीप मेहता, संदीप सांखला आदि मौजूद रहें।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar