स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया पौधारोपण

  • Devendra
  • 23/12/2017
  • Comments Off on स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया पौधारोपण

आगूँचा(कमल किशोर) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड आगूचा द्वारा स्वच्छता पखवाडे का 16 से 30 दिसंबर तक आयोजन किया जा रहा है। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आगूँचा मैं पखवाड़े के 9 वें दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिंक सीएसआर दलपत सिंह चौहान, रुचिका चावला, सतीश आईए और जिंक के पर्यावरण विभाग से ज्योति जोशी, प्रकाश चंद्र शर्मा, अनिशा उपस्थित थे। इस अवसर पर जिंक से आए पर्यावरण विभाग के कर्मचारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने वृक्षारोपण का महत्व समझाते हुए बालिकाओं को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया, कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में 20 पौधे लगाए गए जिनकी सुरक्षा का जिम्मा विद्यालय की छात्राओं को दिया गया।

वरिष्ठ अध्यापक प्रभारी विनोद त्रिपाठी के नेतृत्व में बालिकाओं ने पौधे लगाकर सुरक्षा की शपथ ली, विद्यालय के नवल किशोर टेलर, शीला जोशी ,पिंकी शर्मा, मधु शर्मा, रघुवीर मीणा, विशाल वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान किशोर राजपाल ने अतिथियों का स्वागत कर आभार ज्ञापित किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar