हिन्दुस्तान जिंक ने राष्ट्रीय किसान दिवस पर मेले का आयोजन किया

  • Devendra
  • 23/12/2017
  • Comments Off on हिन्दुस्तान जिंक ने राष्ट्रीय किसान दिवस पर मेले का आयोजन किया

उदयपुर। वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष्य में आज उदयपुर जिले के देबारी गांव में किसान मेले का आयोजन किया गया।

कंपनी के हेड कार्पोरेट हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि कंपनी ग्रामीण विकास के लिए पिछले दस वर्षो से सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। इसके तहत संचालित समाधान परियोजना के तहत कृषि के क्षेत्र में कंपनी की ईकाईयों के आसपास के किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी से अच्छी पैदावार से वे आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर मावली के विधायक दलीचंद डांगी ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा चलायी जा रही समाधाना परियोजना किसानों को उन्नत तकनीक और प्रगति के लिए लाभदायक साबित हो रही है। कार्यक्रम में आठ गावों के 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया जिनमें तीन सौ से अधिक महिला किसान शामिल थी। कार्यक्रम में सभी लाभान्वित किसानों ने समाधान परियोजना में अपना अनुभव साझा किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar