नई दिल्ली। दिल्ली में यमुनापार के प्रीत विहार स्थित मेट्रो अस्पताल एवं कैंसर संस्थान की इमारत में आज दोपहर बाद भीषण आग लग गयी। आग के कारण अस्पताल के 84 मरीजों को वहा से हटाना पड़ा। इस हादसे में कुछ मरीज मामूली रुप से घायल हुए हैं। आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना तीन बजकर बीस मिनट पर प्राप्त हुई और तुरंत 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। आग बुझाने में विभाग का एक कर्मचारी भी घायल हुआ। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरकंडीशनर में आग लगी और फिर वह इमारत के अन्य हिस्सों में भी फैल गयी। अग्निशमन विभाग के अनुसार आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया गया और करीब पांच बजे आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका।
पुलिस ने बताया कि 84 मरीजों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकला गया और उन्हें अस्पताल की नोएडा स्थित शाखा ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि आग की वजह से कुछ मरीज मामूली रूप से घायल हुए हैं।