गुलाबपुरा (सुशील लोढा) उपखंड क्षेत्र के भोजरास में पूर्व सरपंच रामनिवास (मानजी) अजमेरा की स्मृति में भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के तत्वावधान में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 25 दिसम्बर सोमवार को भोजरास में आयोजित होगा।
शिविर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होगा शिविर में रामस्नेही चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र भीलवाड़ा रक्त संग्रह करेगी यह जानकारी अशोक कुमार अजमेरा ने दी।