बिजयनगर। धन धन साहिब श्री गुरू गोविन्दसिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरू पर्व पर सहज पाठ की समाप्ति उपरांत गांधीधाम से आए रागि गुरूभजनसिंह द्वारा शब्द कीर्तन कर संगतों को निहाल किया।
इस अवसर पर गुरूद्वारे में आकर्षक लाइटिंग व सजावट की गई। गुरू महाराज का लंगर बरताया गया। दीपमाला व आतिशबाजी की गई जिसमें सिख समुदाय के साथ अन्य समाज एवं शहर के प्रबुध नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर कुलदीप सिंह, जगजीत सिंह, धर्मवीर सिंह, मनिन्द्र सिंह, हरभजन सिंह, हरगोविन्द सिंह, मलकीत सिंह, बलविंदर सिंह, रघुवीर सिंह, दिलप्रीत सिंह आदि मौजूद रहें। ट्रस्ट के प्रधान गुरूभेज सिंह ने सबका आभार ज्ञापित किया।