बिजयनगर। भारत विकास परिषद शाखा बिजयनगर एवं आयुर्वेद विभाग अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में स्व. पुष्पादेवी (धर्मपत्नी स्व. पुरुषोत्तमलाल अग्रवाल) की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क विशाल आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 30 दिसम्बर से 8 जनवरी 2018 तक स्थानीय महावीर भवन प्रांगण में किया जाएगा।
भारत विकास परिषद के सचिव सीए जितेन्द्र पीपाड़ा ने बताया कि शिविर में अर्श (मस्सा), भगन्दर (नाड़ी प्रण/नासूर) एवं फिशर (गुदा विदार) का उपचार किया जाएगा एवं शिविर में भर्ती रोगियों के लिए आवास, दवाईयां एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी साथ ही रोगी को पूर्व में ली गई चिकित्सा आदि के कागजात साथ लाना आवश्यक है। शिविर में भर्ती एवं जांच 30 व 31 दिसम्बर को सुबह 10 बजे होगी।