पेंशनर समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न

  • Devendra
  • 26/12/2017
  • Comments Off on पेंशनर समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न

बिजयनगर। पेंशनर समाज तहसील बिजयनगर के तत्वावधान में 80 वर्षीय एवं 75 वर्षीय पेंशनरों का सम्मान समारोह स्थानीय विप्र समाज भवन में सम्पन्न हुआ।

समारोह की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांडव मुख्य आतिथ्य श्रीमती चन्द्रकला पोखरना एवं विशिष्ट आतिथ्य कश्मीरसिंह, शंकरसिंह (अजमेर शाखा), देवकीनन्दन शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

पेंशनर समाज के अध्यक्ष शिवदयाल त्रिपाठी ने सभी आगुन्तकों की अगवानी कर अभिनन्दन व स्वागत कर आभार व्यक्त किया। 80 वर्षीय पेंशनरों काशीराम जागेटिया, छीतरमल आंचलिया, कानसिंह राठौड़, जगदीशप्रसाद शर्मा, श्रीमती चन्द्रकला शर्मा, धनराज माहेश्वरी का माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

बिजयनगर शाखा स्तर पर 75 वर्षीय पेंशनरों कैलाशचन्द जैन, अभयराज संचेती, ओमप्रकाश जोशी, महावीर प्रसाद जैन, किशनलाल बैरवा, जसराज जैन, कन्हैयालाल श्रीश्रीमाल, लक्ष्मणलाल शर्मा, शिवदयाल दाधीच, मदनलाल, अखलेशकुमार व राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर में फार्मासिस्ट राकेश कुमार जोशी का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्थानीय पेंशनर समाज द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष कश्मीरसिंह द्वारा अपने उद्बोधन में सातवें वेतन आयोग को केन्द्र के समान लागू करने एवं समस्त सुविधाऐं दिलवानें की मांग की गई। शकरसिंह रावत ने पेंशनरों की वित्तिय एवं मेडिकल सम्बंधी समस्याओं पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आशीष सांड ने पेंशनर कार्यालय सम्बंधी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।

श्रीमती चन्द्रकला पोखरना द्वारा सम्मानित होने वाले सभी पेंशनरों को शॉल वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में काशीराम जागेटिया, सचिव छोटूलाल टेलर द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar