गुलाबपुरा।(सुशील लोढ़ा) कंवलियास समीप के भोजरास ग्राम में सोमवार को पूर्व सरपंच रामनिवास (मानजी) अजमेरा की स्मृति में भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के तत्वावधान में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन भोजरास के बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ, शिविर में रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया, इस मौके पर भारत विकास परिषद द्वारा जरूरतमंदों को 11 कंबल भी वितरित किए गए।
शिविर में विधायक रामलाल गुर्जर ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिए, पूर्व सरपंच महावीर अजमेरा, भाजपा नेता अशोक अजमेरा, सीए सौरभ अजमेरा सहित रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, कोषाध्यक्ष रामकिशन वैष्णव सहित भारत विकास परिषद के अध्यक्ष के.डी. मिश्रा, मेवाड आईटीआई के डायरेक्टर हेमराज चौधरी, नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक प्रभारी सुशील लोढा, रक्त मित्र राजेंद्र माहेश्वरी, मुकेश गोस्वामी भी मौजूद रहे। शिविर में 35 यूनिट रक्तदान हुआ।