फोटो: योगेश सुरभि
गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) स्थानीय वाल्मिकी समाज द्वारा बुधवार को बावड़ी चौराहे से सदर बाजार में सलमान खान व शिल्पा का पुतले का जुलूस निकालते हुए कोर्ट परिसर चौराहे पर पुतलों का जलाया और प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि सलमान खान ने एक टी.वी. शो के तहत हरिजन समाज को जातिगत रूप से अपमानित किया गया है जिससे समाज को भारी ठेस पहुँची है। यदि सलमान खान सामूहिक तौर पर पूरे देश के वाल्मिकी समाज से माफी नही मांगते है तो सलमान खाने के विरोध में आंदोलनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में राहुल, किशन, कैलाश, मनोज, सोनू, सूरज, कैलाश बोहित सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।