नववर्ष के स्वागत के लिए आज बिजयनगर फोर्ट में होगा यादगार आयोजन

  • Devendra
  • 29/12/2017
  • Comments Off on नववर्ष के स्वागत के लिए आज बिजयनगर फोर्ट में होगा यादगार आयोजन

बिजयनगर फोर्ट के जनरल मैनेजर विनित बड़तवाल से बातचीत
प्रश्न: बिजयनगर में इस तरह का यह पहला आयोजन है। यह आइडिया आपको कैसे आया?
उत्तर: बिजयनगर में इस तरह के प्रोग्राम अभी तक नहीं हुए हैं। बिजयनगर वासियों की सोच बदलने के लिए इस प्रकार का आयोजन कर रहे हैं ताकि जिस प्रकार के प्रोग्राम अजमेर, जयपुर, उदयपुर में होते हैं उससे भी अच्छा प्रोग्राम बिजयनगर में करने की ठाना है। आगे भी इस तरह के प्रोग्राम होते रहेंगे।

प्रश्न: कौन-कौन कलाकार यहां अपनी प्रस्तुति देंगे?
उत्तर: विकल्प मेहता सैकेण्ड अक्षय कुमार (बॉलीवुड एन्टरर्टेमेंट), अशोक गंधर्ब (सिंगनिंग ऐजफेक्टर), जारा (बॉलीवुड डांसर), गौरव दुब्बे (टॉप इंडियन म्यूजिशियन), सनराईज डांस ट्रूप, सोनू साफी (मिमिक्री आरटिस्ट), आर.जे. माही (रेडी जॉकी एण्ड एंकर) आदि।

प्रश्न: आयोजन की क्या-क्या विशेषताएं होंगी?
उत्तर: आयोजन के मुख्य आकर्षण विकल्प मेहता, टॉप इंडियन म्यूजिशियन, जारा, रंग बिरंगी आतिशबाजी एवं सभी तरह के शुद्ध शाकाहारी भारतीय व्यंजनों की स्टॉलें रहेंगी। आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। कार्यक्रम 31 दिसम्बर को शाम 8 बजे से बिजयनगर फोर्ट में शुरू होगा जो रात्रि 1 बजे तक चलेगा।

कार्यक्रम में सम्मलित होने वालों से निवेदन है कि अपनी टिकट अवश्य रूप से साथ लेकर पधारें और कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लें। कार्यक्रम की टिकट लेने के लिए नयनतारा शो रूम, महावीर बाजार, बिजयनगर पर संजय सांड 9414008895 से सम्पर्क करें और बिजयनगर फोर्ट पर विनित बड़तवाल 9461101589, 8875991589 से सम्पर्क किया जा सकता है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar