बिजयनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चत्तुर्थ दिन स्वयंसेविकाओं ने जनजागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य डॉ. कंुजलता सारस्वत ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गो बस स्टेण्ड, जामोला गली, विश्वकर्मा कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी से गुजरती हुई पुन: विद्यालय पहुँची।
‘सब रोगों की एक दवाई-घर में रखों साफ-सफाई’,’ स्वच्छ रहेंगे-स्वस्थ रहेंगे’ जैसे नारों के द्वारा स्वच्छता का आव्हान किया। साथ ही प्लास्टिक थैलियों का प्रयोग न करने व जल बचाने के विषय पर पैम्पलेटस भी वितरित किये।
शिविर में पत्रवाचन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसका विषय ‘प्लास्टिक थैलियों के दुष्प्रभाव’ था। इस प्रतियोगिता में बिंदिया कच्छावा प्रथम, सृष्टि जोशी द्वितीय, प्रियंका कंवर चौहान तृतीय स्थान पर रही।
प्रधानाचार्य ने स्वयंसेविकाओं को संकल्प दिलवाया कि वे प्लास्टिक थैलियों का प्रयोग नहीं करेंगी तथा अपने आस-पास के परिवेश के नागरिकों को भी प्रयोग नहीं करने हेतु जागरूक करेंगी।
शिविर प्रभारी श्रीमती अल्का सोनी ने बताया कि शिविर के चत्तुर्थ दिन छात्राओं ने स्वच्छता सम्बंधी कार्य, गमलों के टेरीकोटा, रंग-रोगन तथा पौंधों की डालियों की कटाई-छंटाई का भी कार्य किया।