आर्मी आवासीय क्वार्टर का दरवाजा खोलते ही जबरदस्त विस्फोट, मासूम की मौत

  • Devendra
  • 29/12/2017
  • Comments Off on आर्मी आवासीय क्वार्टर का दरवाजा खोलते ही जबरदस्त विस्फोट, मासूम की मौत

जयपुर। जोधपुर के शिकारगढ़ सैन्य क्षेत्र स्थित हमीद बाग आर्मी आवासीय क्वार्टर में आज विस्फोट हो गया। इससे 8 वर्षीय मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि हादसे के बाद क्वार्टर का दरवाजा और छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रातानाडा थाना पुलिस और सेना पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जोधपुर के शिकारगढ़ सैन्य क्षेत्र स्थित आर्मी आवासीय कॉलोनी हमीद बाग  के एक  क्वार्टर में  जैसे ही बच्ची ने दरवाजा खोला तो जबरदस्त विस्फोट हुआ। जिससे धर्मेंद्र कुमार की 8 वर्ष की मासूम खुशी की गंभीर झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद सेना के अधिकारी, सेना पुलिस, रातानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

हादसे के बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जहां टीम ने जांच के नमूने लिए। मृतका के शव का जोधपुर के एमजीएच मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

रातानाडा थाना पुलिस के उपनिरीक्षक दिनेश लखावत ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार सेना में पैरा रेजिमेंट में कार्यरत है। आज उसकी बच्ची ट्यूशन पढ़ने के बाद जैसे ही घर पहुंची और उसने क्वार्टर का दरवाजा खोला तो अचानक जबरदस्त विस्फोट हुआ। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल विस्फोटक किस तरह का था, इस बारे में जानकारी नही हो सकी है।एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। अभी जांच जारी है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar