फोटो: योगेश सुरभि
गुलाबपुरा। स्थानीय हैप्पीनेस सेंटर पर स्व जगदीश सिंह गौड़ की पुण्यतिथि मनाई। उनकी पुत्रियों सुरेंद्र कंवर, संतोष कंवर, निर्मला कंवर ने सेवा संकल्प लेते हुए सेवा कार्यों हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
परिवार सहित कई महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रही। इस अवसर पर परिवारजनों का केंद्र की ओर से शाॅल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, संस्था के अध्यक्ष जीएल यादव, उपप्रधान मधुसूदन पारीक, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, पार्षद रामकुमार चौधरी, संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल, चेतन भूरानी, सत्यनारायण अग्रवाल, दिनेश शर्मा, महावीर बिलाला, पार्षद सांवरनाथ योगी, जीवन ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर राजपाल सहित अमित कुमार आत्रेय, रमेश सोनी , ओंकार अग्रवाल तथा भारत विकास परिषद के पारसमल लोढा, महावीर अजमेरा, केडी मिश्रा, प्रेमनारायण सोनी सहित कई गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
अध्यक्ष जीएल यादव ने भी इस अवसर पर पौत्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आर्थिक सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर राजपाल ने किया।