गुलाबपुरा। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के आयोजकत्व में व छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में दो दिवसीय बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह प्रधान, अतिथि आर.आर. केबल इंडस्ट्रीज के चैयरमेन गोपाल काबरा, विशिष्ठ अतिथि श्यामसुन्दर सोनी, सभापति अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी, महासभा विष्णुकान्त भूतडा, चैयरमेन शिल्पा मेडीकेयर प्रा. लि., दामोदरदास मुंदडा, चैयरमेन कमल साल्वेंट एण्ड इंडस्ट्रीज, साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने की।
बिजनेस कॉन्क्लेव कार्यक्रम में युवाओं को श्री अनिरूद जी दमानी पार्टनर औया होटल ग्रुप्स, सुश्री राधिका झंवर, हीरण वैद कैपिटल फोर फाइनेंसियल एण्ड मार्केट स्ट्रेटेजी, डा. उज्जवल जी पाटनी (शून्य से शिखर तक) अलीबाबा ग्रुप से विनय भडकतिया (रोल आफ ईकामर्स) लडा लक्ष्य बडी सफलता सेमीनार श्री विवेक बिन्द्रा इत्यादि ने अपने विभिन्न विषयो पर अपने विचार रख युवाओं को बिजनेस में सफल होने हेतु टिप्स दिये व मोटीवेश प्रदान किया।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अपने उदबोधन में बताया की आज के इस युग में युवाओं की सोच को ध्यान मे रखते हुए इस कॉन्क्लेव को आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या व प्रदेश अध्यक्ष राजेश मंत्री को धन्यवाद देते हुए बताया की हमारे प्रदेष छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित करने हेतु जो भी युवा व माहेश्वरी बन्धु आते है तो उन्हे सरकार के द्वारा हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।
सभापति ने भी अपना उदबोधन प्रदान किया। युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने अपने उदबोधन में संगठन द्वारा किए गए कार्यो व आगामी कार्य योजना से सदन को अवगत कराया व इसी के साथ राष्ट्रीय संगठन की चतुर्थ कार्य समिति व द्वितीय कार्यकारी मंडल बैठक भी आयोजित की गई। इस बिजनेस कॉन्क्लेव मे युवाओं द्वारा आइडियाज रखे गए जिस पर लोगो ने इनवेस्टमेंट की स्वीकृति भी प्रदान की।
समापन सत्र मे मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष माननीय गौरीशंकर अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि छगललाल मुंदडा, चैयरमेन सी.एस.आई.डी.सी. मोहनलाल राठी, उपसभापति महासभा विठ्ठल भूतडा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश सभा, विजय दमानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश सभा, श्रीमति आशा डोडीया अध्यक्षा छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला संगठन, पूर्व राष्ट्रीय युवा संगठन अध्यक्ष संजीव चाण्डक, निवर्तमान अध्यक्ष कमल भूतडा, पूर्व महामंत्री नारायण मालपानी, वर्तमान महामंत्री प्रवीण सोमानी मंचासीन थे।
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर ने अपने उदबोधन में बताया की संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की व इसी तरह के आयोजनो से ही समाज के युवाओं का व देश का विकास होगा।
समापन सत्र के अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए काल्या ने बताया की पूरे भारत देश व नेपाल सहित सभी प्रदेशों के लगभग 2500 से अधिक युवा साथियों ने इस कॉन्क्लेव में भाग लिया जिस पर काल्या ने सभी युवा साथियो को धन्यवाद दिया एवं आयोजक छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मंत्री व सभी युवा साथियो का सुन्दर व्यवस्था व आयोजन के लिए आभार ज्ञापित किया। उक्त जानकारी राष्टीय संयुक्त मंत्री शिवकुमार काष्ट ने दी।