
बिजयनगर। श्री दाधीच (ब्राह्मण) समाज सेवा समिति बिजयनगर-बरल परिक्षेत्र के द्विवर्षीय आम चुनाव चुनाव अधिकारी अनन्त दाधीच, प्रोफेसर कॉलेज शिक्षा एवं सहायक चुनाव अधिकारी कृष्णकांत शर्मा द्वारा सम्पन्न कराए गए। जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर नौरतमल त्रिपाठी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कार्य की सुगमता हेतु सचिव पद पर मुकेश कुमार जोशी (कंवलियास) एवं कोषाध्यक्ष पद पर महावीर प्रसाद शास्त्री (देवलियाकलां) की घोषणा की एवं आभार व्यक्त किया तथा निवर्तमान अध्यक्ष राजेश तिवाड़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ रामगोपाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, दुर्गाप्रसाद तिवाड़ी, राजेन्द्र शर्मा (जायका वाले), राजेन्द्र शर्मा (राममालिया वाले), अशोक ठाकुर, वासुदेव शर्मा सहित समाज बंधु मौजूद रहे।