श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानाें पर आतंकवादियों के फिदायीन हमले में चार जवान शहीद हो गए और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-माेहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और यह हमला पुलवामा में इसी संगठन के शीर्ष कमांडर नूर मोहम्मद तांतरे के मारे जाने के पांच दिन बाद हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि दो से तीन आतंकवादियों के समूह ने पुलवामा में लाथपोरा स्थित सीअारपीएफ की 185 बटालियन के मुख्य गेट के समीप हथगोले फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की। इसमें चार जवान घायल हो गए। यह हमला रात करीब दो बजे किया गया और इसके बाद आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
घटना के बाद इन जवानों को सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है और यह माना जा रहा है कि यहां अभी भी दो से तीन आतंकवादी छिपे हैं।