
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) बिजयनगर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो को तारों के जंजाल से मुक्त कर भूमिगत लाइन डालने के लिए बिजयनगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनिता मेवाड़ा ने विद्युत विभाग बिजयनगर के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि मुख्य मार्गो पर बना तारों का जंजाल आमजन और वाहनों की समस्या का केन्द्र बिन्दु बना हुआ है। साथ ही आंधी, तूफान व बारिश में बार-बार बिजली गुल होने की समस्या पैदा होती है। बेतरतीब तारों के जाल से शहर का सौन्द्रय बिगड़ा हुआ है। इसलिए विभाग द्वारा मुख्य मार्गो की विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाये। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष इन्द्रजीत मेवाड़ा, पार्षद मोहित गोखरू, भरतलाल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि मोनू वर्मा, कालू जाजू, भगवान सिंह सहित सहायक अभियंता प्रमोद कुमार मौजूद रहे।