बिजयनगर। आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी समारोह एवं महासभा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा द्वारा प्रदत्त आर्थिक सहयोग से नवनिर्मित्त तेरापंथ भवन का लोकार्पण समारोह न्यू लाईट कॉलोनी में रविवार को सम्पन्न हुआ।
लोकार्पण समारोह के उद्घाटनकर्ता के रूप में महासभा अध्यक्ष किशनलाल डागलिया एवं मुख्य अतिथि महासभा कोषाध्यक्ष रमेश सूतरिया, विशिष्ट अतिथि महासभा के सहमंत्री पुखराज दक, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सचिन सांखला, पालिका उपाध्यक्ष सहदेवसिंह कुशवाह, महासभा कार्यकारिणी सदस्य निर्मल गोखरू, महासभा के जयपुर क्षेत्र प्रभारी राजेन्द्र बांठिया की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
लोकार्पण समारोह को जैन संस्कार विधि से भीलवाड़ा से सभागत संस्कारक अशोक सिंघवी, कुंदन सूतरिया, ललित दूगड़ एवं महावीर भलवात ने सम्पन्न कराया। महासभा अध्यक्ष डागलिया ने सभी श्रावक-श्राविकाओं से संघ व संघपति की दृष्टि की आराधना करने का आव्हान किया। नवनिर्मित्त तेरापंथ में हर शनिवार सामायिक व ज्ञानशाला चलाने की प्रेरणा प्रदान की।
तेरापंथ महिला मंडल बिजयनगर द्वारा मंगलाचरण किया गया। स्वागत गीत तेरापंथ महिला मंडल गुलाबपुरा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्नेहलता छाजेड़ द्वारा भिक्षु अष्टकम् व आर्यन रांका, आसीन्द द्वारा गीतिका का संगान किया। स्वागत भाषण सभा अध्यक्ष बाबूलाल छाजेड़ द्वारा सभा भवन का प्रगति विवरण सभा के मंत्री दिलीप तलेसरा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर भीलवाड़ा, ब्यावर, आसीन्द, लाछूड़ा, बदनोर, दौलतगढ़, शम्भुगढ़, खेजड़ी, गुलाबपुरा के श्रावक-श्राविकाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। समारोह में पारस श्रीश्रीमाल, नौरत श्रीश्रीमाल, गौतम भलावत, पदम नौलखा, अमित नौलखा, विनोद श्रीश्रीमाल, मुकेश भलावत आदि का सहयोग रहा।
इस अवसर पर महासभा द्वारा स्थानीय सभा को तुलसी वांडमय की 108 पुस्तकों का सेट भेंट किया। कोषाध्यक्ष प्रकाश भलावत ने आभार ज्ञापित किया। समारोह में ज्ञानचन्द सिंघवी, राजेन्द्र पामेचा, शांतिलाल चपलोत, अभय सांखला, पवन मंडिया, महेन्द्र बोरदिया, ज्ञानचन्द तातेड़ आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संयोजन डी.सी. जैन ने किया।