
बांदनवाड़ा।(राजेश मेहरा) पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं किसान आयोग के प्रदेश अध्यक्ष दिवंगत प्रो. सांवरलाल जाट की जन्म जयंती पर महारक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी ने फीता काटकर किया।
शिविर में रक्तदाता व ग्रामीणों को राजेन्द्रसिंह राठौड़, यातायात एवं सड़क परिवहन मंत्री युनुस खान, संसदीय सचिव सुरेश रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पूर्व भाजपा देहात जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा एवं भाजपा देहात जिला महामंत्री रामस्वरुप लाम्बा ने संबोधित करते हुए कहा कि जीते जी रक्तदान व मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहिए।
शिविर में जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों के हॉस्पिटल की टीम ने रक्त संग्रहण किया। प्रदेश के कद्दावर जाट नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की जन्म जयंती पर उनके पैतृक गांव गोपालपुरा में महारक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय, संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय अजमेर, जनाना एवं मित्तल हॉस्पिटल सहित भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर एवं कोटा से भी चिकित्सालय टीमें हुई। शिविर में करीब 1524 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।
अपेक्षा के अनुरुप नहीं हुआ रक्तदान
दिवंगत सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की जन्म जयंती पर उनके पैतृक गांव गोपालपुरा में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पाँच हजार यूनिट रक्त संग्रहण होना था परंतु 1524 यूनिट रक्त संग्रहण होने से लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया।
भीड़ जुटी
ग्राम गोपालपुरा में महारक्तदान शिविर के दौरान हजारों की संख्या में भीड़ जुटी। जिससे पांडाल भी छोटा पड़ गया। चारों ओर पगड़ी धारी ग्रामीण दिखाई दिए।
महारक्तदान पर लगाए 70 बैड
ग्राम गोपालपुरा में महारक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं के लिए 70 बैड लगाए गए।