
जयपुर। राजस्थान में इस बार माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली एक लाख 26 हजार 411 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार एवं गार्गी प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य की प्रतिभावान इन बालिकाओं को 48.70 करोड़ रुपये राशि के गार्गी पुरस्कारों का वितरण आगामी 22 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे प्रयासों के कारण राज्य में गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं की संख्या में पिछले वर्षों के दौरान तीन गुना वृद्धि हुई है।
चार वर्ष पहले प्रदेश में मात्र 44 हजार बालिकाओं को ही गार्गी पुरस्कार मिला था परन्तु इसके बाद गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं में निरंतर वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष 91 हजार 780 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार प्रदान किया गया था जबकि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 34 हजार 631 अधिक बालिकाओं को यह पुरस्कार मिलेगा।
गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं में इस बार जयपुर प्रथम स्थान पर रहा है। यहां पर 9 हजार 470 बालिकाओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे स्थान पर सीकर जिला रहा है। यहां की 4 हजार 760 बालिकाओं को इस बार गार्गी पुरस्कार मिलेगा। इसी तरह तीसरे नम्बर पर रहने वाले नागौर जिले की 3 हजार 686 बालिकाओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।