
जयपुर। सीकर और जयपुर में बुधवार की सुबह हुए दो सड़क हादसों में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। गम्भीर घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया है।
सीकर के फतेहपुर में आज सुबह करीब छह बजे बस और ट्रोले के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार राजस्थान लोक परिहवहन बस और ट्रोले में हुई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस के अंजर-पंजर उड़ गए। घायलों को फतेहपुर के सरकारी अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया।
इधर, जयपुर के नजदीक रेनवाल में आज सुबह एक सवारी गाड़ी और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे गाड़ी में सवार सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की रेनवाल अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं व दो बच्चे भी सम्मलित है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस ने हादसे की जांच प्रांरभ कर दी है। इससे एक दिन पूर्व मंगलवार को भी भरतपुर में कोहरे के कारण एक गाड़ी पोखर में गिर गई थी। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।