बिजयनगर। किशनगढ़ से चातुर्मास पूर्ण कर आस-पास के क्षेत्रों से विचरण करते हुए मंगलवार को राजदरबार कॉलोनी से दरबार कॉलोनी अभय सांखला के निवास पर विराजे उपाध्याय प्रवर श्री गुणवंत मुनि जी म.सा. एवं साध्वीवृंद श्री सथाना से विहार कर बुधवार को बाफना जैन तीर्थ पधारे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांड परिवार की भावभीनी भक्ति देखते हुए उपाध्याय प्रवर श्री गुणवंत मुनि जी म.सा. शुक्रवार से रविवार (5 जनवरी से 7 जनवरी 2018) तक तीन दिवसीय प्रवचनों की कृपा होटल एन. चन्द्रा के भवन में देने की महत्ती कृपा प्रदान की।
प्रवचन चन्द्रिका श्री नगीना श्री जी म.सा. के प्रवचनों का पुन: आनन्द विगत चातुर्मास की भांति बिजयनगर के श्रावक-श्राविकाओं को मिलेगा।