अजमेर लोकसभा उपचुनाव में अब तक 20 नामांकन पत्र जारी, जमा एक भी नही

  • Devendra
  • 04/01/2018
  • Comments Off on अजमेर लोकसभा उपचुनाव में अब तक 20 नामांकन पत्र जारी, जमा एक भी नही

अजमेर। राजस्थान के अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

निर्वाचन विभाग के सूत्रों के अनुसार आज दूसरे दिन छह नामांकन पत्र जारी किए गए लेकिन एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया। नामांकन के पहले दिन कल 14 नामांकन पत्र जारी किए गए थे और आज छह नामांकन पत्र जारी किए गए।

नामांकन पत्र ऑनलाइन भी उपलब्ध है जिसे डाउनलोड करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कराया जा सकता है।

इधर वीवीपेट मशीन की तकनीकी जांच का काम (एफ.एल.एस.)पूरा कर लिया गया है। इनमें से कुछ मशीनों का लाइव डेमो कर अब विधानसभावार क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर यह जानकारी दी जाएगी कि वीवीपेट मशीन से मतदाता कैसे मतदान कर सकता है तथा वह सुनिश्चित हो सकता है कि उसने किसे अपना मत दिया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar