
बिजयनगर। पूर्व सांसद एवं बनेड़ा राजाधिराज हेमेंद्र सिंह बनेड़ा ने स्वतंत्रता सेनानी कन्हैया लाल व्यास ‘अनंत’ के योगदान की चर्चा करते हुए उनके परिजनों को संवेदनाए व्यक्त की।
साथ ही पूर्व सांसद ने बनेड़ा रियासत काल के समय के पंचांग पं प्रणव व्यास के हाथ में देखकर अभिभूत हुये।
संवेदना के समय श्री अनंत के पुत्रों कैलाश चंद्र, ज्ञान देव व उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी सत्यदेव व्यास से चर्चा की।