
अजमेर। राजस्थान के अजमेर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस से अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा के आभाव में पूरे जिले में राजनैतिक चर्चाओं का दौर जारी है।
सूत्रों के अनुसार दोनों ही दल एक दूसरे की ओर पैनी निगाहें बनाए हुए है और एक दूसरे के उम्मीदवार के नाम का इंतज़ार कर रहे है। भाजपा सूत्रों के अनुसार उसका उम्मीदवार जो भी होगा नामांकन पत्र भरवाने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी अजमेर पहुंचेंगे।
साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार के लिए भी प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के अजमेर पहुंचने की संभावनाएं बताई जा रही है। दोनों ही दलों के उम्मीदवारों द्वारा आठ जनवरी को नामांकन दाखिल करने के कयास चल रहे है।