
बीकानेर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर की एक अदालत ने बीकानेर के पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के खिलाफ बार बार तलब करने के बावजूद गवाही देने के लिये अदालत में हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ गुरूवार को गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिये।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण खत्री ने रावतसर के थाना प्रभारी को आगामी 16 जनवरी को गोदारा को न्यायालय में पेश करने के आदेश दिये है। साथ ही थानाप्रभारी द्वारा गोदारा को पेश नहीं करने पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये।
मामले के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में करीब 22 वर्ष पुराने एक प्रकरण में सवाई सिंह गोदारा गवाह हैं। उस समय गोदारा रावतसर में पुलिस उप अधीक्षक थे। अदालत द्वारा उन्हें गवाही के लिये कई बार तलब किया लेकिन वह हाजिर नहीं हुए।