
बिजयनगर। श्री प्राज्ञ जैन स्वाध्याय महिला मंडल बिजयनगर के चुनाव श्रीमति सुनीता पीपाड़ा भीलवाड़ा, श्रीमति प्रकाशबाई पोखरणा, श्रीमति इंद्रा भटेवडा, श्रीमति प्रमिला बाबेल बिजयनगर के सानिध्य में सम्पन्न हुए।
चुनाव में मण्डल सरंक्षिका श्रीमति चैनकँवर बडोला, अध्यक्षा श्रीमति रुचिका कोठारी, मंत्री श्रीमति शकुंतला बुरड़, उपाध्यक्षा श्रीमति सुशीला बोहरा, कोषाध्यक्षा श्रीमति मधु गोखरु, शिक्षा मंत्री श्रीमति सुमन लोढा को बनाया गया।
श्रीमति पीपाड़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए सभी को संघनिष्ठा से कार्य करने और उत्तरोत्तर प्रगति करे विचार व्यक्त किये।