सेंसेक्स रिकॉर्ड 34153 अंक, निफ्टी 10558 अंक पर

  • Devendra
  • 05/01/2018
  • Comments Off on सेंसेक्स रिकॉर्ड 34153 अंक, निफ्टी 10558 अंक पर

मुंबई। मजबूत निवेश धारणा के बीच आज लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी मजबूती देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स 34,153.85 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,558.85 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में 0.54 प्रतिशत यानी 184.21 अंक और निफ्टी में 0.51 प्रतिशत यानी 54.05 अंक की बढ़त रही। बाजार में चौतरफा लिवाली के बीच सेंसेक्स की तेजी में बैंकिंग क्षेत्र का सबसे ज्यादा योगदान रहा। येस बैंक के शेयर पाँच प्रतिशत से अधिक चढ़े और इसने सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। ओएनजीसी के शेयर सबसे ज्यादा करीब एक प्रतिशत टूटे।

सेंसेक्स 51.63 अंक चढ़कर 34,021.27 अंक पर खुला और यह पूरे दिन हरे निशान में रहा। शुरुआती कारोबार में ही 34,020.84 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद एक समय यह 34,188.85 अंक पर पहुँच गया जो इसका बीच कारोबार का अब तक का उच्चतम स्तर है। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 0.54 प्रतिशत यानी 184.21 अंक चढ़कर 34,153.85 अंक पर बंद हुआ। यह अब तक का इसका उच्चतम बंद स्तर है।

सेंसेक्स के 20 समूहों में से तेल एवं गैस तथा ऊर्जा को छोड़कर अन्य हरे निशान में रहे। सबसे ज्यादा सवा प्रतिशत की तेजी टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह में रही।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar