
नई दिल्ली। रिलायंस समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ ने कड़ी प्रतिस्पर्द्धा के मद्देनजर 09 जनवरी से अपने प्लान पर अतिरिक्त डाटा, कम टैरिफ या अतिरिक्त वैलिडिटी के विकल्प की घोषणा की है जिससे उसके प्लान ग्राहकों के लिए किफायती होंगे।
कंपनी ने बताया कि एक जीबी प्रतिदिन डाटा वाले प्लान पर 50 रुपये की छूट या 50 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इसके अलावा 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिन से बढ़ाकर 84 दिन कर दी गयी है।
कंपनी का दावा है कि दूरसंचार कंपनियों में वह सबसे कम दाम पर डाटा के ऑफर दे रही है।