नेता प्रतिपक्ष डूडी का स्वागत

  • Devendra
  • 06/01/2018
  • Comments Off on नेता प्रतिपक्ष डूडी का स्वागत

गुलाबपुरा। जयपुर से चित्तौड़गढ़ जा रहे प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी आज गुलाबपुरा अल्पप्रवास पर रूके जहां कुड़ी मेडिकल पर कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।

कार्यकर्ताओं ने गुलाबपुरा कस्बे की लम्बित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और विधानसभा सत्र में गुलाबपुरा कस्बे की लम्बित समस्याओं को उठाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि कस्बें में उपखण्ड कार्यालय होने के बावजूद उच्च माध्यमिक स्तर का राजकीय विद्यालय नही हैं, कस्बे में रोडवेज बस स्टेण्ड तक बसें नही आ रही हैं, परिवहन विभाग द्वारा स्थानीय कार्यालय को गुलाबपुरा से शाहपुरा शिफ्ट करने से क्षेत्रीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस पर प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने बताया कि उपखंड मुख्यालय होने के बावजूद भी कस्बे में 12वीं तक सरकारी विद्यालय नहीं होना चिंता का विषय  है, इसके साथ ही जो सरकारी विद्यालय था उसे भी पीपीपी मोड पर दे देना गलत है। आगामी विधानसभा सत्र में सरकार का इन मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराया जायेगा और समस्याओं के निस्तारण की मांग की जायेगी।

इस अवसर पर  उपप्रधान मधुसूदन पारीक, प्रवक्ता रामदेव खारोल, नगर यूथ अध्यक्ष अशोक कुड़ी, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रशांत काबरा, पार्षद शरीफ मोहम्मद, पार्षद रामस्वरूप चौधरी, अधिवक्ता फिरोज खान, घनश्याम सिंह, महावीर लढ़ा, नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धम्मानी, जिला परिषद सदस्य रामनारायण चौधरी, इंटक नेता भागचंद चौधरी, पूर्व पार्षद सरिता पाराशर, शेरसिंह राठौड़ सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar