
इस्लामाबाद | पाकिस्तान सरकार ने कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद के संगठन जमात- उद-दावा और इसकी सहायक इकाई फला-ए-इंसानिया फाउंडेशन सहित 72 आतंकवादी संगठनों को काली सूची में डाल दिया है।
आतंरिक मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन संगठनों को वित्तीय एवं अन्य मदद देने को अपराध माना जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को इन संगठनों को दान देने से बचना चाहिए। लोगों से इन संगठनों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में लाने को भी कहा गया है।
गौरतलब है कि यह सूची ऐसे वक्त जारी की गयी है जब अमेरिका आतंकवादी संगठनों को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाये हुए हैं और उसकी आर्थिक मदद पर रोक लगा चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी सप्ताह पाकिस्तान काे दी जा रही आर्थिक मदद पर कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान अमेरिका को 15 वर्ष से मूर्ख बना रहा था।