
बिजयनगर। स्थानीय श्री पीकेवी चिकित्सालय में गत दिवस दूरबीन द्वारा अपेंडिक्स एवं पथरी के सफलतम ऑपरेशन किए गए। चिकित्सालय कार्याध्यक्ष तेजमल बुरड़ ने बताया कि सभी ऑपरेशन नवनिर्मित मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में कार्ल स्टोरज एसडी लेप्रोस्कोपी कैमरे की सहायता से चिरंजीवी योजना के तहत किए गए। कोषाध्यक्ष राकेश सांखला बताया कि इस प्रकार की सर्जरी के लिए पूर्व में मरीजों को अजमेर या फिर भीलवाड़ा के चिकित्सालयों में जाना पड़ता था, कुछ माह पूर्व श्रीपीकेवी चिकित्सालय में भामाशाह के सहयोग से मॉड्यूलर ओटी के आरम्भ होने से अब यहां भी जटिल ऑपरेशन संभव हो सकेंगे। ऑपरेशन करने वाली टीम में लेप्रोस्कॉपी सर्जन डॉ. राज नवाल, एनेस्थेटिक डॉ. बोर्डी पंचोली, ओटी स्टॉफ मोहम्मद रफीक, भंवरलाल भाम्भी, मनीष माली, भानुप्रताप सिंह शामिल है।