
बिजयनगर। महावीर इंटरनेशन बिजयनगर के तत्वावधान में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सेवा कार्य के तहत समीपवर्ती तस्वारिया ग्राम के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में 125 जरुरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर मय केप वितरित किए गए। साथ ही ग्राम के जरंरतमंदों को 50 गर्म कम्बल भी वितरित किए गए। तत्पश्चात श्री बाड़ी माता गोशाला में गुड़, पशु आहार के कट्टे प्रदान किए गए।
सेवा कार्य के पश्चात वीर सदस्यों ने समीपवर्ती कानिया ग्राम में विराजित महासती कमल प्रभा जी म.सा. के दर्शन वन्दन लाभ प्राप्त किया। इस दौरान जोन चेयरमेन विनोद चोरडिय़ा, ज्ञानचन्द सिंघवी, गोपाललाल जागेटिया, तेजमल बुरड़, संजय सांड, संजय श्रीश्रीमाल, सुनिता सिंघवी, पुष्पा बुरड़ एवं हस्तीमल भंडारी मौजूद रहे। उक्त जानकारी मंत्री तेजमल बुरड़ ने दी।