बिजयनगर। भारत विकास परिषद शाखा बिजयनगर व समस्त ग्राम पंचायतवासी बरल द्वितीय व श्रीमती किरण-रतनलाल नाहर चेरिटेबल ट्रस्ट बिजयनगर के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 26 जनवरी प्रात: 10 से सांय 4 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरल द्वितीय में किया जायेगा। सचिव एसएन जोशी ने बताया कि राजकीय जनाना चिकित्सालय अजमेर की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया जायेगा।
- Devendra
- 19/01/2022
- Comments Off on रक्तदान शिविर 26 को