बिजयनगर। गुरु सुदर्शन नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन योजना के तहत समाजसेवी श्रीमती प्रेमलता सांड (बिजयनगर-जयपुर) के सहयोग से 17,18 व 19 जनवरी को 21 मरीजों के आंखों के ऑपरेशन नि:शुल्क बिना चीरे, टांके व सुई के अत्याधुनिक फेको मशीन द्वारा डॉ. अंशुल जैन द्वारा किए गए। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पामेचा ने बताया कि योजना के अंतर्गत अच्छी क्वालिटी के लेंस का उपयोग किया जाता है। बिजयनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में जो भी व्यक्ति अपने आंखों का ऑपरेशन कराने का इच्छुक है तो वो श्रीपीकेवी चिकित्सालय में सम्पर्क कर सकता है। साथ ही जो भी भामाशाह स्वेच्छा से ऑपरेशन करवाने का लाभ लेने का इच्छुक है वे प्रति ऑपरेशन 2500 रुपए की सहयोग राशि जमा कराकर पुण्य लाभ ले सकता है।
- Devendra
- 19/01/2022
- Comments Off on समाजसेवी प्रेमलता सांड ने करवाए 21 आंखों के ऑपरेशन