
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर पुलिस और प्रशासन ने बुधवार सांय पीपली चौराहा होते हुए शहर के मुख्य बाजारों में जागरुकता मार्च पास्ट निकाला। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस वाहन के ध्वनि प्रचारक यंत्र के माध्यम से नागरिकों में जन जागरूकता लाने के लिए मास्क पहनने, मुख्य बाजारों में अनावश्यक भीड़ नहीं करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की हिदायत जारी करते हुए बिना मास्क घूम रहे नागरिकों को समझाइश कर मास्क वितरित किए। मार्च पास्ट उपखंड, तहसील एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मार्च पास्ट निकाला गया जिसमें उपखंड अधिकारी प्रियंका बडगूजर, तहसीलदार स्वाति झा, मसूदा तहसीलदार पदमा चौधरी, एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा, नसीराबाद डिप्टी पूनम भरगड़, थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी सहित उपखंड, तहसील एवं पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।
बाजार में मची आपाधापी
प्रशासन के मार्च पास्ट के आगे चल रहे पुलिस वाहन और अधिकारियों के पैदल मार्च को देखकर आमजन ही नही व्यापारीगण भी सकते में आ गए। ऐसे में कोई दुकान के बाहर के सामान समेटते दिखा, तो कोई वाहन अंदर खडे़ करते दिखा। बीच मार्ग वाहन चाहक के मास्क लगा नही होने पर बिजयनगर तहसीलदार स्वाति झा ने टोकते हुए मास्क लगाने की चेतावनी दी।